भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में मेज़बान टीम ने न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में सीरीज़ का पहला टॉस जीता.


लेकिन इस टॉस के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा फैसला लिया है जो शायद ही कोई कप्तान ले पाए. जी हां, पिछले मैच में भारत तीन विकेटकीपर और तीन प्रमुख ऑल-राउंडर्स के साथ उतरा था. आज भी भारतीय टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है.


रोहित ने टॉस के बाद ये भी कहा है कि एक मैच का खराब प्रदर्शन ये नहीं साबित करता कि ये खिलाड़ी खराब हैं. हालांकि टीम लिस्ट में इस बार शंकर को चौथे नंबर पर दिखाया गया है जबकि पंत को तीसरे. 






भारत को पहले मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. किवी टीम ने भारत को टी-20 प्रारूप में उसकी रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार सौंपी थी.


रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने पर होंगी. वहीं किवी टीम के पास यह सीरीज जीतने का सनुहरा मौका है.


किवी टीम ने भी अपनी विजयी टीम से छेड़छाड़ नहीं की है और पहले मैच की टीम के साथ ही इस मैच में उतरी है.


टीम:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद.


न्यूजीलैंज: केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मनुरो, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डार्ली मिशेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगलेजिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन.