ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले महीने एक साथ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इन दोनों टूर के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीमों का एलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर टेस्ट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे जबकि सहायक कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड टी-20 सीरीज के लिए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे. न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के मैच 22 फरवरी, 25 फरवरी, 03 मार्च, 05 मार्च और 07 मार्च को खेले जाएंगे.


न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम सात फरवरी को रवाना होगी जबकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बायो सिक्योर के उपायों का जायजा लेने के बाद टीम को रवाना किया जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टिन पेन टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एरॉन फिंच टीम के कप्तान होंगे.


विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह लिमिटेड ओवर में विकेटकीपिंग करने वाले एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, वेड को न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है. आस्ट्रेलियाई टीम एक ही समय पर दो देशों की दौरा करेगी.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को चुना है. इस टीम में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क समेत सभी मुख्य खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इनमें तनवीर संगा, डेनियल सैम्स, जोश फिलिप, झाय रिचर्डसन, जेसन बेहरनडार्फ और एश्टन टर्नर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एम हेनरिक्स, नाथन ल्योन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.


न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, जेसन बेहरनडार्फ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमोट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, तनवीर संगा, डी आर्शी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाइ और एडम जेम्पा.


यह भी पढ़ें- 


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माना- सिडनी टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों पर हुई थी नस्लीय टिप्पणी