PAK vs SA 1st Test: पाकिस्तान के बल्लेबाज इमरान बट्ट ने दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम का कैच स्लिप में बड़े ही शानदार तरीके से लपक लिया. इस कैच को लपकने के बाद न सिर्फ दर्शक हैरान रह गए बल्कि उनके साथी खिलाड़ी भी उन्हें देखते रह गए. इमरान बट्ट के इस वीडियो को आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट होने के बाद क्रिकेट के फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.


दरअसल हुआ ये कि दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम स्ट्राइक पर थे और सामने गेंदबाजी कर रहे थे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी. शाहीन अफरीदी ने जैसे ही बॉल फेंका मार्कराम चकमा खा गए जबतक उन्हें कुछ समझ आता तबतक गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दूसरे स्लिप की ओर चली गई.





स्लिप में मुस्तैद इमरान ने हवा में ड्राइव लगाकर एक मुश्किल कैच को अपने हाथों में लपक लिया. उनके पीछे खड़े खिलाड़ी ने भी ड्राइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन इमरान ने अपने हाथों में उसे कसकर पकड़ लिया. उनके इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है.


ICC ने शेयर किया वीडियो


आईसीसी की ओर से कैच की इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए शानदार कैप्शन दिया है. आईसीसी ने लिखा है, ''इमरान बट के लिए एक अविस्मरणीय शुरुआत है.'' बता दें कि इमरान बट्ट ने इस टैस्ट मैच के जरिए टेस्ट डेब्यू किया है.


गौरतलब है कि पाकिस्तान 13 साल बाद अपने घर में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रहा है. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हु मात्र 220 रन बनाकर आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर ने सर्वाधिक 58 रन बनाए.


Syed Mushtaq Ali Trophy: सेमीफाइनल में पहुंचा तमिलनाडु, बाबा अपराजित और शाहरुख के बल्ले को रोक नहीं पाया हिमाचल


Ind vs Eng: इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने की भारत की तारीफ, कहा- जीतने के लिये करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन