Jeremy Lalrinnunga Hero’s Welcome in India: भारत ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस साल भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए. इनमें 22 गोल्ड मेडल पर भारत ने अपना कब्जा जमाया. इसी कॉमनवेल्थ में वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन कर वतन वापसी करने वाले जेरेमी लालरिनुंगा का भव्य स्वागत किया है. जेरेमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 67 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था.

गोल्ड मेडलिस्ट जेरेमी का हुआ भव्य स्वागतबर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के 67 किलोग्राम वेट कैटेगरी में वेटलिफ्टिंग का गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले जेरेमी की जब वतन वापस पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. जेरेमी मिजोरम के आइजोल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर जेरेमी का स्वागत उनके परिवाल के लोगों ने और मिजोरम के खलमंत्री और मिजोरम ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रॉबर्ट रामविया रोयटे ने किया.

इस मौके पर खेल मंत्री ने रॉबर्ट रामाविया रोयटे ने कहा कि जेरेमी ने काफी कठिनाइयों का सामना करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाई है और गरीबी भी उनकी सफलता की राह की बाधा नहीं बन सकी. उन्होंने कहा कि सरकार जेरेमी और कांस्य पदक विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य लालरेम्सियामी के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन करेगी.

67 किलोग्राम में जीता था गोल्ड मेडलकॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन ही जेरेमी ने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिला दिया था. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने स्नैच में 140 किलोग्राम वेट लिफ्ट किया. जबकि क्लीन एंड जर्क में 160 किलो भार उठाया. जेरेमी ने स्नैच में 140 किलो भार उठाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है. आपको बता दें कि इसी जीत के बाद जेरेमी गोल्ड मेडल जीतकर वतन वापस आए हैं. वतन वापसी पर उनका काफी भव्य स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें:

Lakshya Sen Profile: जानिए कौन हैं 20 साल के लक्ष्य सेन जिन्होंने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता 20 गोल्ड

Lakshya Sen Wins Gold: लक्ष्य सेन के गोल्ड मेडल जीतने के बाद अल्मोड़ा में जश्न का माहौल, खूब बांटी गई मिठाईयां