Azamgarh News: नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 25 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को बीजेपी आजमगढ़ के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी और ईओ नगरपालिका को प्रार्थना पत्र देकर 14 महीने का बकाया मानदेय देने की मांग की. इस दौरान बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने ईओ नगरपालिका पर कर्मचारियों और स्वयं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. 

क्या है पूरा मामला?बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आरोप था कि ईओ नगर पालिका कर्मचारियों का बकाया न देकर सरकार को बदनाम कर रहे हैं, जबकि बोर्ड फंड में प्रतिमाह 20 से 25 लाख रुपए आ रहा है. उनके मुताबिक डीजल और चुना में फर्जी ढंग से खर्च कर घपलेबाजी की जा रही है, यह जांच का विषय है. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि 14 महीने से कर्मचारी मानदेय न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर हैं और बार-बार गुहार लगाने के बाद भी न तो नगर पालिका अध्यक्ष और न ही नगरपालिका ईओ कर्मचारियों की मांग पूरी कर पा रहे हैं. साथ ही बजट न होने का बहाना बनाया जा रहा है. 

बजट आने पर किया जाएगा भुगतानवहीं इस मामले में ईओ नगरपालिका मनोज सिंह का कहना है कि कोरोना काल में बजट का अभाव है, इस कारण से रेगुलर कर्मचारियों का वेतन भी बकाया है . बजट आते ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का भुगतान कर दिया जाएगा . उन्होंने आरोप लगाया की बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने  उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया, जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करके कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव को देखते हुए बीजेपी नेता चुनावी स्टंट कर सरकार को बदनाम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

Shrikant Tyagi फरार, जानें- इस मामले में यूपी पुलिस ने अब तक क्या एक्शन लिया?

Rakesh Sachan News: यूपी के मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा, कोर्ट ने लगाया 1500 रुपये का जुर्माना