Celebration in Almora after Lakshya Sen Wins Gold: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को हराया. भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच में 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की. लक्ष्य सेन के इस ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं उनके इस सफलता पर उनके घर अल्मोड़ा में भी जश्न का माहौल है.


अल्मोड़ा में खूब बांटी गईं मिठाईयां
कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले लक्ष्य सेन के घर अल्मोड़ा में जश्न का माहौल है. लक्ष्य की इस उपलब्धि पर चौघानपाटा में खूब आतिशबाजी भी की गई. जैसे ही लक्ष्य ने मैच अपने नाम किया देश, प्रदेश और उनके शहर में आतिशबाजी और मिठाईयां बांटनी शुरू कर दी गई. वहीं उनके इस खास उपलब्धि पर उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने कहा कि कॉमनवेल्थ में लक्ष्य के गोल्ड मेडल जीतने से देश का नाम रौशन हुआ है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेंगे.



लक्ष्य के ननिहाल में भी मना जश्न
वहीं लक्ष्य सेन की जीत के बाद उनके ननिहाल कमलुवागांजा में भी खूब जश्न मनाया गया. कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने के कुछ समय पहले ही लक्ष्य अपनी नानी घर आए थे. वहीं लक्ष्य के उपलब्धि पर उनके मामा कुंदन क्वीरा ने कहा कि लक्ष्य ने पूरे देश का नाम रौशन किया है उन्हें यकीन है कि वह ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश और उत्तराखंड का नाम रौशन करेगा.


सीएम धामी ने भी दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीत का परचम लहराने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की जीत पर खुशी जताई और उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. सीएम धामी ने लिखा, "शाबाश लक्ष्य..! उत्तराखण्ड के सपूत लक्ष्य सेन जी को कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. आपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया है. हमें आप पर गर्व है." 


यह भी पढ़ें:


Manoj Prabhakar नेपाल क्रिकेट टीम के नए कोच बने, ऐसा रहा है पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का करियर


BCCI ने किया 2022-23 घरेलू सीजन के शेड्यूल का एलान, इस बड़े टूर्नामेंट की हुई वापसी