PV Sindhu Reaches Final: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) का शानदार खेल जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पीवी सिंधु ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब वह गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं. आज बैडमिंटन के महिला सिंगल्स मुकाबले में सिंधु ने सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराया है. इस मुकाबले को सिंधु ने 21-19, 21-17 से अपने नाम किया.  


अब गोल्ड मेडल से एक कदम दूर
आज महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने आज हुए मुकाबले में सिंगापुर की खिलाड़ी वाय जिया मिन को 21-19, 21-17 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. इस जीत के साथ भारत का एक और मेडल भी पक्का हो गया है. इस मुकाबले में सिंगापुर की खिलाड़ी जिया मिन ने सिंधु को कड़ी टक्कर दी. सिंधु ने इस मुकाबले का पहला सेट 21-19 के अंतर से जीता था. वहीं उन्होंने दूसरा सेट 21-17 से जीता. जीत के अंतर से आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह मुकाबला कितना रोचक और रोमांचक था. अब सिंधु सोमवार को फाइनल में अपने गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगी.


आपको बता दें की पीवी सिंधु पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी पहुंची थी. जहां उनका मुकाबला भारत की हीं स्टार शटलर साइन नेहवाल के साथ हुआ था. अब इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधु गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाने सोमवार को कोर्ट पर उतरेंगी.


बॉक्सिंग में भी भारत ने जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी रही. टीम इंडिया ने बॉक्सिंग में दो गोल्ड मेडल जीते. जबकि हॉकी में एक ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत की नीतू ने विमेन्स फाइनल मैच में जीत हासिल कर गोल्ड पर कब्जा किया. जबकि मेन्स फाइनल में अमित पंघल ने जीत हासिल की. अमित ने फ्लाईवेट कैटेगरी में इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.


यह भी पढ़ें:


CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट की यह दो खास दोस्त दिलाएंगी टीम को गोल्ड, सेमीफाइनल में भी दिखा था इनका दम


CWG 2022: गोल्ड मेडल मैच में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानें कब और कहां देखें मुकाबला