किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वापसी कर सकते हैं 'सिक्सर किंग' क्रिस लिन
लिन ने आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में ही गुजरात लायंस के खिलाफ 41 गेंदों पर 8 छक्के और 6 चौको के साथ नाबाद 93 रनों की पारी खेल टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी.
क्रिस लिन ने आईपीएल में शुरूआती दौर में महज़ 2 मुकाबले खेले और जिसमें उन्होंने अपने बल्ले की धमक से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
आईपीएल 2017 के 10 में से 7 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद केकेआर की प्लेऑफ्स में पहुंचने की पूरी संभावना नज़र आ रही है और अब लिन नॉक-आउट स्टेज़ से पहले टीम में वापसी कर सकते हैं. 9 मई को होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अहम मुकाबले में वो टीम के साथ नज़र आ सकते हैं.
क्रिस लिन 9 अप्रेल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई और लिन ने वापस स्वदेश लौटने की जगह कोलकाता में अपनी टीम के साथ बने रहे और अपनी चोट का उपचार करवाया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक कंधे में चोट की वजह से टूर्नामेंट की शुरूआत में ही अपनी आतिशी पारियों का जलवा दिखाकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जल्द ही ठीक होकर वापस आईपीएल में वापसी कर सकता है.
जी हां कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार और विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन एक बार फिर आईपीएल सीज़न 10 में वापसी करने को तैयार नज़र आ रहे हैं.
सुनील नारायण और कॉलिन डीग्रैंडहोम जैसे पार्टटाइम बल्लेबाज़ों से पारी की शुरूआत करवाने को मजबूर केकेआर की टीम को संजीवनी बूटी मिलने के पूरे आसार नज़र आ रहे हैं.