Met Gala इवेंट के दौरान कुछ ऐसा रहा कर्दाशियां बहनों का अंदाज़!
ABP News Bureau | 02 May 2017 02:27 PM (IST)
1
2
3
4
ये एक सालाना इवेंट होता है जिसमें न्यूयॉर्क के Art's Costume Institute के लिए चंदा इक्ट्ठा किया जाता है.
5
अपने फैशन सेंस और ब्यूटी से पश्चिमी जगत पर राज करने वाली कर्दाशियां बहने केंडल, किम और काइली कुछ इस अंदाज़ में Met Gala अटेंड करने पहुंचे. तस्वीरों में आप सबसे बायीं ओर केंडल, बीच में किम और दाहिनी ओर काइली को देख सकते हैं. देखें इनकी कुछ और तस्वीरें-
6
मेट गाला एक फैशन इवेंट है जिसे मेट बॉल या Costume Institute Gala के नाम से भी जाना जाता है.