Ruturaj Gaikwad Video: BCCI ने भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें वह फटाफट सवालों के फटाफट जवाब देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रुतुराज से 11 सवाल पूछे गए हैं, जिनमें उनके फेवरेट फूट, फेवरेट क्रिकेटर से लेकर फेवरट ओपनिंग पार्टनर से जुड़े सवाल शामिल हैं. इस दौरान रुतुराज से यह भी पूछा गया है कि वह धोनी के साथ ट्रेनिंग करना पसंद करेंगे या सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर? इस पर सलामी बल्लेबाज ने घुमावदार जवाब दिया. रुतुराज से क्या-क्या सवाल हुए और उनके क्या-क्या जवाब रहे? यहां पढ़ें...
सवाल नंबर-1: पुणे में फेवरेट खाना?जवाब: डोसा.
सवाल नंबर-2: क्रिकेट नहीं खेलते तो कौनसा स्पोर्ट चुनते?जवाब: टेनिस.
सवाल नंबर-3: राफेल नडाल के साथ टेनिस खेलना चाहेंगे या नोवाक जोकोविच के साथ?जवाब: रोजर फेडरर.
सवाल नंबर-4: धोनी के साथ ट्रेनिंग करना पसंद करेंगे या सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर? जवाब: पहले एमएस धोनी के साथ ट्रेनिंग सेशन फिर सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर.
सवाल नंबर-5: तेज गेंदबाजों के खिलाफ बैटिंग करना अच्छा लगता है या स्पिनर्स के खिलाफ?जवाब: तेज गेंदबाज.
सवाल नंबर-6: कौन सबसे बेहतर शॉट पिक करता है?जवाब: सूर्यकुमार यादव.
सवाल नंबर-7: टेस्ट डेब्यू कहां करना चाहेंगे, लार्ड्य या मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड?जवाब: लॉर्ड्स.
सवाल नंबर-8: फेवरेट ग्राउंड कौनसा है?जवाब: चेपॉक.
सवाल नंबर-9: बेस्ट बैटिंग पार्टनर?जवाब: इशान किशन.
सवाल नंबर-10: ऑलटाइम फेवरेट क्रिकेटर?जवाब: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा.
सवाल नंबर-11: सुनसान आइलैंड पर फंस गए तो किस खिलाड़ी को साथ में रखना पसंद करेंगे?जवाब: इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें..