Bajrang Punia: पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के फैसले के बाद रेसलिंग की वैश्विक संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने बजरंग पूनिया को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है. यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने बजरंग पूनिया को साल के अंत तक निलंबित किया है. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बजरंग पूनिया की विदेश में ट्रेनिंग के लिए लगभग नौ लाख रुपये की राशि को सहमति दी. बहरहाल, अब पूरे मसले पर बजरंग पूनिया का पक्ष सामने आया है. बजरंग पूनिया ने पोस्ट ने अपनी पूरी बात रखी है.


बजरंग पूनिया ने क्या कहा?


दरअसल, बजरंग पूनिया पर आरोप है कि उन्होंने डोप टेस्ट से इंकार कर दिया. जिसके बाद एक्शन लिया गया. लेकिन अब बजरंग पूनिया ने तमाम बातों को खारिज कर दिया है. बजरंग पूनिया ने लिखा है- मैं साफ करना चाहूंगा कि मैंने डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से मना नहीं किया. उन्होंने आगे लिखा है कि 10 मार्च 2024 को डोप टेस्ट से जुड़े अधिकारियों ने संपर्क साधा. उस वक्त मैंने उन्हें महज याद दिलाया कि पिछली दो बार जब वे मेरा नमूना लेने आए थे, तो उन्हें एक बार एक्सपायर्ड किट मिली थी और दूसरी बार, उन्होंने मुझसे एक किट लेकर संपर्क किया था.






बताते चलें कि बजरंग पूनिया को पहले राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने झटका दिया. इसके बाद रेसलिंग की वैश्विक संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने बजरंग पूनिया को इस साल के अंत तक निलंबित कर दिया. भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पर आरोप है कि उन्होंने डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल देने से मना कर दिया. जिसके बाद भारतीय पहलवान पर एक्शन लिया गया.


ये भी पढ़ें-


Sanjiv Goenka Profile: केएल राहुल से उलझने वाले LSG के मालिक संजीव गोयनका की कितनी है नेट वर्थ? जानें उनके बारे में सबकुछ