Celebration in Buenos Aires: 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी (FIFA WC Trophy) घर लेकर लौटी अर्जेंटीना (Argentina) की टीम को देखने के लिए मंगलवार को राजधानी ब्यूनोस आयर्स (Buenos Aires) में लाखों की तादाद में फैंस जमा हो गए. मंगलवार दोपहर को शुरू हुई इस विक्ट्री परेड में करीब 40 लाख से ज्यादा फैंस के शामिल होने का अनुमान लगाया गया. ओपन बस में वर्ल्ड कप ट्रॉफी ले जाते प्लेयर्स को देखने के लिए फैंस इस कदर उतावले थे कि हाईवे, ओवरपास, फ्लायओवर सब जाम से हो गए. हालत यह थी कि फैंस ब्रिज के ऊपर से बस में कूदने लगे. नतीजा यह हुआ कि विक्ट्री परेड को रोकना पड़ा. 


अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनोस आयर्स में टीम की विक्ट्री परेड के लिए रूट तय कर लिया गया था. तय समय से टीम के सभी खिलाड़ी ओपन बस में सवार होकर निकल भी पड़े. बस में सवार ये खिलाड़ी तो नाचते-गाते नजर आ ही रहे थे, उनके साथ-साथ भीड़ भरी सड़क पर भी फैंस जमकर झूम रहे थे. इस दौरान हजारों अर्जेंटीना के झंडे लहराते हुए नजर आ रहे थे.






अर्जेंटीना के खिलाड़ी इस ओपन बस से अपने फैंस को बारी-बारी से ट्रॉफी दिखा रहे थे. कुछ खिलाड़ी बस में ड्रम बजा रहे थे तो कुछ अर्जेंटीना का झंडा लहरा रहे थे. जिस रूट से यह काफिला गुजर रहा था वहां भी म्यूजिक सिस्टम लगे हुए थे जो फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहे थे.






इन सब के बीच फैंस जब बस में चढ़ने लगे और ओवरब्रिज से बस में कूदने लगे तो सुरक्षाकर्मियों के लिए परेशानी बढ़ गई. लाखों की तादाद में फैंस को देख टीम की विक्ट्री परेड को छोटा रखने का फैसला किया गया. खिलाड़ियों को बस से सीधे हेलिकॉप्टर के जरिए अर्जेंटीना फुटबाल फेडरेशन ले जाया गया. इससे कई फैंस जो अपनी टीम की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे उन्हें मायूस होकर भी घर लौटना पड़ा.










इससे पहले जब रात में अर्जेंटीना की टीम ब्यूनोस आयर्स एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां से भी टीम को ओपन बस में अर्जेंटीना फुटबॉल फेडरेशन तक लाया गया. इस दौरान भी लाखों की तादाद में फैंस रात को 4 बजे तक अपनी टीम की एक झलक पाने के लिए जमा रहे.






यह भी पढ़ें...


WTC Points Table: इंग्लैंड सीरीज से पहले तीसरे स्थान पर थी पाकिस्तान, क्लीन स्वीप के बाद सातवें पायदान पर फिसली