शरीर पर तिल दिखना मामूली सी बात है

हाल ही में, कैंसर पर की गई एक रिसर्च में पाया गया

शरीर पर ज्यादा तिल कैंसर का लक्षण हो सकता है

कई लोग तो तिल को खूबसूरती का निशानी मानते हैं

जानिए शरीर पर तिल के क्या कारण हो सकते हैं

ज्यादा देर तक सूरज की रोशनी में रहने से तिल हो सकते हैं

इससे स्किन में मेलेनिन नाम के पिगमेंट का लेवल ज्यादा बढ़ने लगता है

तिल के ऊपर झल्ली जैसा पपड़ी पड़ना पूरी तरह से एबनॉर्मल है

अगर इन तिलों का साइज अचानक बड़े होने लगते हैं

तो आपको बिना समय गवाएं डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए