कहीं नहीं हो रही है सुनवाई तो इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत होगा एक्शन
पिछले कुछ सालों में भारत में आई डिजिटल क्रांति ने लगभग सभी को सब कुछ डिजिटल करना सिखा दिया है. अब लोगों को कुछ भी चाहिए होता है. तो तुरंत फोन निकाल कर ऑर्डर कर देते हैं.
यहां तक की सामान के अलावा अब बहुत सारी सर्विसेज भी आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. फिर चाहे वह एसी की सर्विस हो या फ्रिज की सर्विस हो या घर फर्नीचर सही करवाना हो.
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने नागरिकों की सहूलियत को देखते हुए एक नंबर जारी किया है. जिस पर कॉल करने के बाद घर बैठे ही सरकार की सर्विसेज का लाभ लिया जा सकता है.
जिनमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट जैसी कुल 40 सुविधाएं हैं.
उत्तर प्रदेश की सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करने के बाद आप रिप्रेजेंटेटिव से बताई गई किसी भी सर्विस के बारे में जानकारी ले सकते हैं. अगर कोई दस्तावेज बनने में समस्या आ रही है. तो उस बारे में आप यहां शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं.
सीएम हेल्पलाइन पर कॉल पर बात करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड करवाए गए नंबर पर भी जानकारी मैसेज द्वारा भेज दी जाती है.