Toll Tax Rules: एक टोल प्लाजा के बाद कितनी दूरी पर होता है दूसरा टोल बूथ? ये है नियम
एबीपी लाइव | 22 Jan 2024 03:25 PM (IST)
1
ऐसी सड़कें बनाने के लिए सरकार हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, जिसे वसूलने के लिए सड़क पर टोल टैक्स वसूला जाता है.
2
आपने हर एक्सप्रेस-वे पर ऐसे कई टोल बूथ देखे होंगे, जिनसे गुजरने पर आपको टोल टैक्स चुकाना होता है, जो आपकी कार पर लगे फास्टैग से कट जाता है.
3
टोल को लेकर सरकार ने कई नियम भी तय किए हैं, ये नियम लोगों के लिए और टोल बूथ चलाने वालों के लिए होते हैं.
4
टोल बूथ का एक नियम दूरी का भी है, यानी ये पहले से ही निर्धारित है कि दो टोल बूथों के बीच की दूरी कितनी होगी.
5
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से साफ किया गया है कि एक प्लाजा पार करने के 60 किमी तक दूसरा टोल नहीं बनाया जा सकता है.
6
देश के सभी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर ये व्यवस्था लागू होती है. राज्यों के टोल उनके अपने नियमों के हिसाब से चलते हैं.