Haryana-Punjab Weather: बचकर रहें! हरियाणा-पंजाब में जमा देने वाली ठंड, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
हरियाणा का हिसार जबदस्त सर्दी की चपेट में रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंजाब में पटियाला में भीषण ठंड पड़ी, जहां रात का तापमान गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. (फाइल फोटो)
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 25 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इससे बादल छाए रहेंगे और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. (फाइल फोटो)
ऐसे में मौसम विभाग ने हरियाणा के 11 जिलों में धुंध और कोल्ड वेव का रेड अलर्ट जारी किया है.इसमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात,अंबाला, कुरुक्षेत्र, पलवल, फरीदाबाद और कैथल जिले शामिल हैं. (फाइल फोटो)
पंजाब में ठंडी हवाएं चलने और धूप न निकलने की वजह से ठिठुरन बढ़ती जा रही हैं. मौसम विभाग ने पंजाब में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया है. (फाइल फोटो)
सोमवार को पंजाब के 15 जिलों में मौसम ज्यादा खराब रहने वाला है, जिसमें पटियाला, लुधियाना, जालंधर, नवांशहर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, मानसा, बरनाला, मुक्तसर, मोगा, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब जिले शामिल हैं. (फाइल फोटो)
इससे पहले पंजाब और हरियाणा में रविवार को ठंड की स्थिति बनी रही. दोनों राज्यों के अधिकतर स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. (फाइल फोटो)