Ram Mandir Pran Pratishtha: कंगना रनौत ने सजे हुए मंदिर की दिखाई पहली झलक, 'राम' नाम की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस, बोलीं- 'यही जन्मभूमि है...'
राम मंदिर के उद्घाटन के लिए पहले ही अयोध्या पहुंच चुकीं कंगना रनौत सोशल मीडिया पर लगातार कई अपडेट शेयर कर रही हैं. आज भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राम मंदिर की झलक दिखाते हुए तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, यही जन्मभूमि है परम पूज्य श्री राम की...जय श्री राम. तस्वीरों कंगना रनौत को मंदिर के सामने पोज देते हुए देख सकते हैं.
एक्ट्रेस ने इस खास मौके के लिए साड़ी पहनी थी और खास बात ये थी कि उनकी साड़ी पर भी भगवान 'राम' का नाम लिखा हुआ था.
कगंना रनौत ने कईं और तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस कमैरे के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं. कगना ने इस खास मौके के लिए व्हाइट कलर की साड़ी के साथ रेड कलर का एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहना हुआ था वहीं उन्होंने इसके साथ हैवी नेकलेस और ईयररिंग्स पहने हुए हैं और हाथों में भी ग्रीन कलर की चूडियां पहनी है.
कंगना रनौत ने इस दौरान ग्लॉसी मेकअप किये हुए नजर आईं. एक्ट्रेस ने माथे पर बिंदिया और रेड शॉल के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है.
इससे पहले कंगना रनौत ने अयोध्या में हवन करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस सोल्ह श्रृंगार किए हुए हवन में आहुति देती हुई नजर आ रही हैं.