हर किसी के फोन में सेव होने चाहिए ये तीन हेल्पलाइन नंबर, कभी भी आ सकते हैं काम
ऐसे नंबर आपके फोन पर स्पीड डायल में होते हैं. जरूर पड़ते ही आप इन नंबर पर कॉल कर देते हैं. इनमें आपको करीबी दोस्तों से लेकर अलग-अलग लोगों के नंबर शामिल हो सकते हैं. ऐसे लोग इमरजेंसी सिचुएशन में आपका सहारा बनते हैं.
कभी कभार जिंदगी में कुछ आपातकालीन सिचुएशन भी आ जाती हैं. इसलिए आज हम आपको तीन ऐसे जरूरी नंबर बताने जा रहे हैं. जो हर किसी के मोबाइल में सेव होने ही चाहिए. ये नंबर न सिर्फ इमरजेंसी में काम आते हैं. बल्कि कई बार हालात को काबू में लाने में भी मददगार साबित होते हैं.
आपके फोन में 1930 नंबर जरूर सेव होना चाहिए. यह नंबर है नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन का. आज के दौर में बहुत सी साइबर में क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में आपके फोन में यह नंबर होना जरूरी है. जिससे आपको तुरंत सहायता मिल सके.
आपको अपने फोन में 1915 नंबर भी सेव करना चाहिए. यह नंबर नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन का है. शॉपिंग के दौरान लोगों के साथ कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं. इस नंबर पर काॅल करके आप किसी भी दुकानदार या स्टोर की शिकायत कर सकते हैं.
इसके अलावा आपके फोन में 1064 नंबर भी सेव होना चाहिए. यह एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर है. अगर आप सरकारी दफ्तर कोई करवाने जा रहे हैं. वहां अगर आपसे रिश्वत मांगता है. तो आप इस नंबर पर काॅल करके शिकायत कर सकते हैं.
आपको बता दें यह सभी नंबर्स आपकी जिंदगी में कभी आने वाली मुश्किल के वक्त में सहायता दे सकते हैं. इसके साथ ही आपका काम आसान कर सकते हैं. कई बार लोगों को इन नंबर्स के बारे में पता नहीं होता है. इसलिए इन नंबर्स को सेव कर लें.