फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट है 'हाउसफुल 5' की हसीना के ये देसी लुक्स, आप भी करें ट्राय
घर पर वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी हो या बर्थडे पार्टी, आप इस तरह का काफ्तान आउटफिट ट्राय कर सकती हैं. ये आपको ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक भी देगा.
फर्शी शलवार का ट्रेंड फिर से शुरू हो गया है. आप भी सोनम की तरह हैवी वर्क वाला फर्शी शलवार सूट अपने घर के फैमिली फंक्शन में पहन सकती हैं.
अगर अनारकली सूट्स पसंद हो तो आप सोनम की तरह मोनोक्रोम लुक स्टाइल कर सकती हैं. मैचिंग दुपट्टे के साथ आप अपने लुक को पूरा कर सकती हैं.
घर में पूजा हो तो येलो कलर एक अच्छा और शुभ रंग माना जाता है. आप सोनम की तरह सिंपल प्रिंट वाला सूट वियर कर सकती हैं.
क्लासी और रॉयल लुक चाहती हैं तो इस तरह का कढ़ाई वाला अनारकली सूट एक अच्छा ऑप्शन होगा. मैचिंग जूलरी के साथ आप लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं.
चिलचलाती गर्मी में इस तरह के प्रिंटेड काफ्तान सूट आपको कंफर्टेबल रखने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देंगे.
सिंपल सूट-शलवार पहनना चाहती हैं तो सोनम बाजवा के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं. प्रिंटेड शलवार और दुपट्टे के साथ इंबॉयड्री वाली कमीज एक अच्छा लुक क्रिएट करती है.