Housefull 5 के इस एक्टर ने आखिर क्यों दांतों से खींचा था बिपाशा बसु का अंडरगारमेंट, मच गया था खूब हंगामा
बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के संग शादी की है. लेकिन, एक वक्त था जब बिपाशा ने डिनो मोरिया को डेट किया था.
डिनो और बिपाशा ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया था. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते थे.
दोनों की मुलाकात मॉडलिंग के दौरान हुई थी. 1996 में बिपाशा और डिनो ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और 2002 में ब्रेकअप हो गया.
राज की शूटिंग के दौरान बिपाशा और डिनो का ब्रेकअप हो गया था. हालांकि, इनका एक एड काफी विवादों में रहा था और खूब बवाल मचा था.
1998 में बिपाशा और डिनो ने एक अंडवियर के एड में काम किया था, उस वक्त दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस एड के फोटोशूट में डिनो दातों से बिपाशा की अंडरगारमेंट खींचते नजर आए थे.
इस एड को लेकर इतना ज्यादा बवाल मचा था कि डिनो और बिपाशा का ये एड बैन करना पड़ गया था.
डिनो से ब्रेकअप के बाद बिपाशा ने जॉन अब्राहम को डेट किया था. हालांकि, शादी उन्होंने करण सिंह ग्रोवर से की. वहीं. एक्टर अभी सिंगल हैं और हाउसफुल 5 को लेकर चर्चा में हैं.