Sukanya Yojana: सुकन्या योजना में हर साल इतने पैसे डालना होता है जरूरी, नहीं तो लग जाएगी पैनल्टी
लड़कियों के लिए ये प्लानिंग और ज्यादा की जाती है, जिससे उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चे को लेकर कोई चिंता न करनी पड़े.
सरकार की तरफ से भी बच्चियों के लिए कई ऐसी योजनाएं लाई जाती हैं, जिनमें पेरेंट्स आवेदन कर सकते हैं और निवेश कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना भी एक ऐसी ही स्कीम है, जिसमें 10 साल तक की बच्ची का खाता खुलवाया जा सकता है. ये एक सेविंग स्कीम है.
सुकन्या खाते में 8.2 प्रतिशत का ब्याज मिलता है और एक साल में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं.
सुकन्या खाते में हर साल कम के कम 250 रुपये जमा करना जरूरी होता है, ऐसा नहीं करने पर पैनल्टी लगाई जाती है. 31 मार्च से पहले हर साल ये राशि जमा करनी होती है.
सुकन्या योजना में 15 साल तक पैसा जमा करना होता है, अगर आप हर साल पांच से 10 हजार रुपये भी जमा करते हैं तो आपको बेटी के बड़े होने पर अच्छी खासी रकम मिल जाएगी.