Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि और चोर पंचक एक साथ, इस दिन भूलकर भी न करें 5 काम
महाशिवरात्रि पर चोर पंचक 8 मार्च 2024 को रात 09.20 से शुरू होंगे 12 मार्च 2024 को रात 08.29 पर समाप्त होंगे. पंचक 5 दिन के होते हैं, ये अवधि अशुभ मानी जाती है.
पंचक में सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. ऐसे में अगर आप महाशिवरात्रि पर गृह प्रवेश, विवाह, सगाई, मुंडन, जनेऊ संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार करने का सोच रहे हैं तो इन कामों को न करें. पंचक में इन कामों को करने से सुखद परिणाम नहीं मिलते.
चोर पंचक में किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण लेन-देन या व्यापार में निवेश जैसा काम नहीं करना चाहिए, नहीं तो धन नुकसान के योग बनते हैं. महाशिवरात्रि पर भी उधारी न करें.
चोर पंचक में किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण लेन-देन या व्यापार में निवेश जैसा काम नहीं करना चाहिए, नहीं तो धन नुकसान के योग बनते हैं. महाशिवरात्रि पर भी उधारी न करें.
पंचक के दौरान बिस्तर और सोफा जैसी फर्नीचर की चीजें नहीं खरीदी जाती हैं, साथ ही महाशिवरात्रि पर इस बार वाहन भी न खरीदें, पंचक में ये वर्जित है.