पैदा होते समय कितना होता है हाथी का वजन, सुनकर चौंक जाएंगे आप
एबीपी लाइव | 06 Mar 2024 10:38 AM (IST)
1
वहींं अफ्रीकी हाथी का वजन 6 हजार किलो तक होता है. ये वजन व्यस्क हाथी का होता है.
2
ऐसे में क्या आपको पता है कि जन्म के समय हाथी का वजन कितना होता है. यानी एक हाथी के बच्चे का वजन कितना होता है.
3
आपके दिमाग में ये सवाल कभी न कभी तो जरूर आया होगा और आपने जरूर सोचा होगा कि किसी हाथी के बच्चे का जन्म के समय वजन कितना होता है.
4
तो चलिए आज आपके इस सवाल का जवाब हम बता ही देते हैं कि आखिर हाथी का बच्चा कितने किलो का पैदा होता है.
5
शायद आपको जानकर आश्चर्य हो लेकिन बता दें कि एक हाथी का बच्चा जन्म के समय लगभघ 165 किलो तक का होता है. वहीं एशियाई हाथी के बच्चे का वजन जन्म के समय 91 किलो तक का हो सकता है.