5 लोगों के ग्रुप में सिर्फ 3 का टिकट हुआ कंफर्म, बाकी दो लोग कैसे कर सकते हैं यात्रा?
आप ट्रेन से कहीं जा रहे हैं. और 5 लोगों के लिए एक साथ टिकट बुक की है. तो सिस्टम एक PNR नंबर जारी करता है. इसी PNR में सभी यात्रियों की जानकारी दर्ज होती है. लेकिन अगर 5 में से सिर्फ 3 ही यात्रियों की सीट कंफर्म हुई है तो बाकी 2 कैसे सफर करेंगे.
पहले नियमों के तहत अगर कुछ टिकट कंफर्म और कुछ वेटिंग में होते थे. तब भी सभी यात्री ट्रेन में सफर कर सकते थे. पहले वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सीट न मिलने पर भी ट्रेन से नहीं उतारा जाता था. टीटीई हालात देखकर उन्हें सफर की परमिशन दे देते थे.
इसी वजह से लोग मान लेते थे कि एक PNR पर किसी का भी टिकट कंफर्म हो जाए तो पूरा ग्रुप ट्रेन में जा सकता है. रेलवे ने अब नियम सख्त कर दिए हैं. नए नियमों के अनुसार सिर्फ वही यात्री स्लीपर या AC कोच में सफर कर सकते हैं जिनका टिकट कंफर्म या RAC है.
चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग टिकट होने पर ट्रेन में चढ़ना नियमों के खिलाफ माना जाता है. अगर 5 लोगों के ग्रुप में सिर्फ 3 टिकट कंफर्म हैं और दो वेटिंग में हैं. तो वेटिंग टिकट का RAC में बदलना जरूरी है. RAC टिकट पर यात्री सीट शेयर करके यात्रा कर सकता है.
लेकिन साधारण वेटिंग टिकट पर स्लीपर या AC कोच में चढ़ना मना है. अगर चार्ट बनने के बाद भी टिकट वेटिंग में रहती है, तो उन यात्रियों को कोई और इंतजाम करना होगा. वह स्टेशन से जनरल टिकट ले सकते हैं या UTS ऐप से जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. बिना कंफर्म या RAC टिकट के यात्रा करना जुर्माना करा सकता है.
IRCTC से ऑनलाइन बुक की गई वेटिंग टिकट अगर कंफर्म नहीं होती. तो वह अपने आप कैंसिल हो जाती है और पैसा वापस मिल जाता है. अगर यात्रा के दौरान कोई सीट खाली होती है. तो टीटीई नियमों के तहत वेटिंग यात्री को सीट दे सकता है.