SHE Travels: देश की ये 7 रोड ट्रिप्स बेहद शानदार, हर महिला को जिंदगी में एक बार जरूर करनी चाहिए ट्राई
मुंबई से गोवा का रोड ट्रिप वेस्ट इंडिया का सबसे पॉपुलर और सैफ ऑप्शन माना जाता है. रास्ते में हरियाली और छोटे-छोटे कोस्टल टाउन इस रोड ट्रिप को सुकून भरा बना देते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट बताते हैं कि मुंबई से गोवा तक की रोड ट्रिप एक बार महिलाओं को अपनी लाइफ में जरूर ट्राई करनी चाहिए.
इसके अलावा हर गर्ल गैंग में एक माउंटेन लवर जरूर होती है और उसके लिए कुर्ग परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की चौड़ी और स्मूद सड़के दोनों और फैले काॅफी एस्टेट्स और मिट्टी की खुशबू इस ड्राइव को बहुत सुकून भरा बनाती है. बिना ज्यादा प्लानिंग के शांत और आरामदायक रोड ट्रिप चाहने वालों के लिए यह रूट एकदम सही माना जाता है.
महिलाओं को गुवाहाटी से शिलाॅन्ग तक की रोड ट्रिप भी जरूर करनी चाहिए. दरअसल नॉर्थ ईस्ट की सड़के भी अपने आप में एक अलग एक्सपीरियंस देती है. वहीं गुवाहाटी से शिलाॅन्ग का सफर छोटा जरूर है, लेकिन यह बहुत खूबसूरत है. रास्ते में धुंध, ठंडी हवाएं और पहाड़ों के नजारे ड्राइव को खास बनाते हैं. यहां की खुली जगह मन और सोच दोनों को सुकून देती है.
अगर डेजर्ट थेरेपी जैसी कोई चीज है तो जयपुर से जैसलमेर का रोड ट्रिप उसका सबसे अच्छा उदाहरण माना जाता है. लंबे और खाली रास्ते सुनहरे रेगिस्तान और बीच-बीच में दिखते किले इस सफर को अलग ही एहसास देते हैं. वहीं इस ट्रिप में जोधपुर एक बेहतरीन मिडवे स्टॉप है, जहां रंग, स्वाद और कल्चर का मेल देखने को मिलता है.
इसके अलावा महिलाएं चेन्नई से पुडुचेरी की रोड ट्रिप भी कर सकती है. ये रोड ट्रिप आजादी और सुकून का एहसास कराती है. रास्ते में अचानक मिलने वाले बीच, नारियल पानी और पाम ट्री के नीचे रुकने का मौका इस सफर को और खास बनाता है. पुडुचेरी के रॉक के बीच सनसेट देखना किसी थेरेपी से कम नहीं माना जाता है.
इसके अलावा चंडीगढ़ से मनाली का सफर खुद में एक इमोशनल जर्नी माना जाता है. सपाट हाईवे से शुरू होकर घुमावदार पहाड़ी रास्तों, नदियों और झरनों के बीच पहुंचता यह रूट हर मोड़ पर नया एक्सपीरियंस देता है.
इसके अलावा जो महिलाएं छोटा और आरामदायक रोड ट्रिप चाहती है, उनके लिए कोलकाता से दीघा परफेक्ट रोड ट्रिप है. स्मूथ सड़के, ढाबों का स्वाद और पुरानी यादों जैसी फील इस सफर को खास बनाती है. दीघा पहुंचकर समुद्र किनारे बैठकर खुलकर बातें करना इस ट्रिप की सबसे बड़ी खूबी मानी जाती है.