हर दिन बचाएं 333 रुपये, बन जाएंगे 17 लाख, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा भारी मुनाफा
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में रोज थोड़ा-थोड़ा बचाकर बड़ा फंड तैयार करना आसान है और सबसे अच्छी बात यह कि इसमें किया गया पूरा निवेश सुरक्षित रहता है. पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर लोगों का भरोसा हमेशा से गहरा रहा है.
सरकारी गारंटी और फिक्स ब्याज इन्हें और भी मजबूत बनाते हैं. इसी वजह से RD स्कीम एक बार फिर चर्चा में है. इसमें निवेश करना आसान है और कम रकम से भी समय के साथ एक अच्छा कॉर्पस तैयार हो सकता है. यही वजह है कि लोग इसकी ओर काफी बढ़ रहे हैं.
अगर कोई व्यक्ति रोज लगभग 333 रुपये बचाए और हर महीने 10000 रुपये RD में जमा करे तो 10 साल बाद करीब 17 लाख रुपये का फंड बन जाता है. यही इसकी खासियत है कि छोटी बचत भी लंबे टाइम में बड़ा फंड बना सकती है.
RD पर पोस्ट ऑफिस फिलहाल 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रहा है. खाता खोलने की प्रोसेस भी आसान है और 10 साल से बड़े बच्चों के नाम पर भी यह खाता खुल सकता है. बच्चा 18 साल का होते ही KYC अपडेट करके खाते को खुद चला कर सकता है.
अगर हर महीने 10000 रुपये जमा किए जाएं तो पहले 5 साल में कुल 6 लाख रुपये बनते हैं और इस पर करीब 1.13 लाख रुपये ब्याज मिलता है. अगले 5 साल जारी रखने पर कुल जमा 12 लाख रुपये हो जाता है और पूरा 10 साल का ब्याज लगभग 5.08 लाख तक पहुँच जाता है. आखि में कुल मैच्योरिटी रकम करीब 17,08,546 रुपये बनती है.
कम रकम वाले निवेशकों के लिए भी यह स्कीम काफी अच्छी है. अगर कोई सिर्फ 5000 रुपये हर महीने जमा करे तो भी 10 साल में लगभग 8.54 लाख रुपये का फंड तैयार हो सकता है. RD खाते पर एक साल पूरा होने के बाद जमा रकम का लगभग 50 प्रतिशत तक लोन भी मिल जाता है. जिससे अचानक जरूरत पड़ने पर राहत मिल जाती है.