पीएम सूर्य घर योजना से कैसे मुफ्त होगा आपका बिजली का बिल? ये है पूरा समीकरण
भारत सरकार लोगों के बिजली बिल को जीरो करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाती है. सरकार की इस योजना के जरिए लोग अपने घरों में फ्री बिजली इस्तेमाल कर सकते हैं. क्या है इसका पूरा समीकरण चलिए समझाते हैं.
भारत सरकार ने साल 2024 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. जिसका लक्ष्य है बिजली बिल को जीरो करना. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा ऐसा कैसे हो सकता है. तो आपको बता दें सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाती है.
लोगों के घरों पर लगवाए जाने वाले सोलर पैनलों के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है. इस सब्सिडी की मदद से सोलर पैनल की लागत काफी कम हो जाती है. सोलर पैनल की मदद से बिजली पैदा होती है.
इस बिजली को आप घर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे आपके घर का बिजली आपके घर का बिजली बिल जीरो हो सकता है. इतना ही नहीं अगर आप सोलर पैनल के जरिए ज्यादा बिजली पैदा करते हैं. तो आप उसे बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं.
बता दें प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अलग-अलग वाट के सोलर पैनल लगवाने पर अलग-अलग सब्सिडी जाती है. 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाता है तो 30,000 रुपये की सब्सिडी, र पैनल कनेक्शन पर 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है.
पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा. वहां जाकर इसके लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है.