वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ गए तो इतनी मिलेगी सजा, ये है रेलवे का नया नियम
भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कई नियम बनाए गए हैं. जो सभी यात्रियों को मानने होते हैं. ज्यादा लोग ट्रेन में रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार टिकट वेटिंग में चली जाती है.
बहुत से यात्री वेटिंग टिकट को लेकर के भी सफर कर लेते हैं. लेकिन आपको बता दें भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन में एक नियम वेटिंग टिकट को लेकर के भी है. वेटिंग टिकट पर सफर करने को लेकर इतनी मिलती है सजा.
अगर आपका टिकट वेटिंग में है. इसका मतलब है कि आपके लिए रेलवे की ओर से ट्रेन में कोई सीट नहीं दी गई है. लेकिन बावजूद किसके तरफ वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन के आरक्षित कोच में घुस जाते हैं. तो मुश्किल हो सकती है.
अगर आप वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर कोच में जाते हैं. तो आपको जुर्माना देना पड़ता है. इसमें ढाई सौ रुपए जुर्माने के तौर पर देने होते हैं. और साथ ही आपने जहां से यात्रा शुरू की होती है और जहां आपको टीटीई ने पकड़ा होता है वहां तक का किराया भी देना होता है. अगर आप आगे तक का सफर करना चाहते हैं. तो आपको आगे तक का किराए देना होता है.
वहीं अगर आप ट्रेन के एसी कोच में वेटिंग टिकट लेकर चढ़ जाते हैं. तो फिर आपको 440 रुपये का फाइन और साथ ही किराये की रकम भी भी देनी होती है. यात्रा की दूरी के हिसाब से किराए की रकम कम ज्यादा हो सकती है.
आपको बता दें अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं. और आपकी टिकट वेटिंग में रह जाती है तो फिर आप आपकी टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाती है जिसका आपको रिफंड दे दिया जाता है. लेकिन काउंटर से ली गई वेटिंग टिकट कैंसिल नहीं होती.