भारत के लाइसेंस से कितने देशों में कर सकते हैं ड्राइविंग, गाड़ी चलाने के लिए नहीं पड़ती किसी और चीज की जरूरत
बात चौंकाने वाली जरूर है, लेकिन है सच. भारत के लाइसेंस से आप कई देशों में बिना रोकटोक के गाड़ी चला सकते हैं. इसके लिए कोई एक्स्ट्रा परमिट की जरूरत नहीं होती है.
हालांकि, कुछ देश ऐसे हैं जहां ड्राइविंग के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) की जरूरत पड़ती है. एक बार यह परमिट बन जाए तो आप बेधड़क गाड़ी चला सकते हैं. इस परमिट के साथ 150 देशों में ड्राइविंग की जा सकती है.
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के बिना भारत का लाइसेंस 25 देशों में मान्य है. हालांकि, यह लाइसेंस अस्थायी रूप से मान्य है. इसके लिए नियम व शर्तें तय की गई हैं.
अमेरिका, यूके जैसे देशों में भारतीय लाइसेंस एक साल के लिए मान्य है. अमेरिका में अंग्रेजी में लाइसेंस होना चाहिए, लेकिन ब्रिटेन में ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है. हालांकि, आपके पास IDP होना चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया, यूके, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन और सिंगापुर में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस एक साल तक वैध रहता है.
मलेशिया, कनाडा में भारतीय लाइसेंस तीन महीने तक वैलिट होता है. इसी तरह जर्मीन, स्पेन में 6 महीने तक लाइसेंस वैलिड रहता है.