पीएम सूर्य घर योजना के अलावा कैसे लगा सकते हैं सोलर पैनल, इतनी मिलती है सब्सिडी
इस वजह से तगड़ा बिल भी आता है. लेकिन कई लोग अब घरों में सोलर पैनल भी लगवा रहे हैं. जिससे वह बिजली के बिल के बोझ दूर कर रहे हैं.
सरकार भी लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए खूब सहायता दे रही है और प्रोत्साहित कर रही है. सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोगों को सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दे रही है.
लेकिन पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार एक विशेष वर्ग को ही छूट प्रदान करती है. उनके अलावा किसी और को इसका लाभ नहीं मिलता.
लेकिन अगर आप सामान्य वर्ग से आते हैं और अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा रहे हैं. तो भी सरकार की ओर से आपको सब्सिडी दी जाती है.
सामान्य वर्ग के लोगों तीन किलोवाट के सोलर पैनल के लिए 18 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है. तो वहीं इसके अलावा स्पेशल कैटेगरी के लिए यह सब्सिडी 20 हजार रुपये तक है.
लेकिन कोई तीन किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लगवाना चाह रहा है तो फिर उसे तीन किलोवाट से ऊपर प्रति किलोवाट पर 9 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है. तो वहीं स्पेशल कैटेगरी में यह सब्सिडी 10 हजार रुपये है.