PM Kisan: इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का लाभ, कहीं आप भी तो नहीं इनमें शामिल?
पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता राशि देती है. यह रकम तीन किस्तों में बांटी जाती है. यानी हर चार महीने पर 2000 रुपये खाते में भेजे जाते हैं. अब तक 20 किस्तें किसानों तक पहुंच चुकी हैं और करोड़ों किसानों को फायदा मिला है.
लेकिन 21वीं किस्त हर किसान को नहीं मिल पाएगी. दरअसल इस बार सरकार ने कुछ नए नियम लागू किए हैं. जिनका पालन न करने वाले किसानों को किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार का कहना है कि कई किसान योजना का लाभ लेते हुए भी जरूरी शर्तें पूरी नहीं कर रहे हैं.
ऐसे लोगों की लिस्ट काट दी गई है और उनकी अगली किस्त रोकी जा सकती. सबसे अहम शर्त यह है कि किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. अगर आधार सीडिंग नहीं हुई है तो खाते में पैसा नहीं आएगा.
सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है. इसलिए जिन किसानों ने अभी तक यह काम नहीं किया है. उन्हें तुरंत अपनी बैंक ब्रांच में जाकर आधार लिंकिंग करानी होगी. तो इसके अलावा जमीन के दस्तावेज भी अपडेट होना जरूरी है.
जिन किसानों ने अपनी जमीन का रिकॉर्ड, खसरा या खतौनी पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है, वे भी इस बार वंचित रह सकते हैं. सरकार ने साफ किया है कि केवल असली और रजिस्टर्ड जमीन वाले किसानों को ही योजना का फायदा मिलेगा ताकि फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सके.
आपको बता दें कई बार गलत बैंक डिटेल्स, गलत IFSC कोड की वजह से भी किस्त रुक जाती है. अगर आपके भी आधार लिंकिंग, जमीन का अपडेटेड रिकॉर्ड और सही बैंक डिटेल ही इस बात की गारंटी है कि 21वीं किस्त आपके खाते तक समय पर पहुंच सकेगी.