Shabana Azmi Birthday: वाइफ शबाना संग ट्विंनिंग कर पहुंचे जावेद अख्तर, सिल्क साड़ी में सजीं नीना, प्रीति-उर्मिला का दिखा ग्लैमरस लुक
शबाना आजमी अपने बर्थडे पर बेहद खूबसूरत लुक में दिखी. उन्होंने पति जावेद अख्तर के साथ रेड और ब्लैक आउटफिट में ट्विंनिंग की है.
बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसूरत एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी शबाना आजमी के बर्थडे बैश में पहुंची. जो रेड सिल्क साड़ी में बला की हसीन दिख रही हैं.
एक्टर संजय कपूर अपनी वाइफ महीप कपूर के साथ इस बर्थडे बैश में पहुंची. दोनों ने एकसाथ पैप्स को पोज भी दिए.
एक्ट्रेस अंजलि आनंद भी इस दौरान रेड कलर की ड्रेस में नजर आई. जो उनपर खूब जच रही है.
वहीं एक्ट्रेस शालिनी पांडे का शबाना आजमी की बर्थडे पार्टी में बेहद बोल्ड लुक देखने को मिला. उन्होंने छोटी सी शॉर्ट ड्रेस पहनी थी.
एक्ट्रेस उर्मिला उर्मिला मातोंडकर इस पार्टी में सिल्क का प्रिंटेड को-अर्ड सेट पहनकर पहुंची. जिसमें एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
उर्मिला ने पार्टी में जाने से पहले पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज भी दिए. उनकी फोटोज फैंस काफी पसंद करते हैं.
वहीं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल यानि प्रीति जिंटा भी शबाना आजमी के बर्थडे बैश में पहुंची. जो फ्लोरस मैक्सी ड्रेस में काफी क्यूट लग रही हैं.