Swachhata App: घर के पास पड़ा है कचरे का ढेर तो तुरंत होगा साफ, यहां करनी होगी शिकायत
एबीपी लाइव | 22 Mar 2024 11:35 AM (IST)
1
नगर निगम के कर्मचारी और गाड़ी रोजाना हर गली-मोहल्ले से कचरा इकट्ठा करती हैं और उसे दूर जाकर डंपिंग जोन में फेंका जाता है.
2
हालांकि कई बार देखा जाता है कि एक ही जगह पर कई दिनों से कूड़ा फेंका जाता है, जिससे वो धीरे-धीरे एक बड़े ढेर में तब्दील हो जाता है.
3
अगर आपके घर के पास भी कोई ऐसा कचरे का ढेर है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.
4
आपको इसके लिए स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करना है. इसमें आप गंदगी की तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं.
5
इसके बाद उस इलाके के सफाईकर्मियों को तुरंत उस जगह पर भेजा जाएगा और इसकी जानकारी उन्हें ऐप में तस्वीर के साथ अपडेट भी करनी होगी.
6
ये ऐप जीपीएस से लिंक है, ऐसे में आपकी लोकेशन भी सरकार या विभाग के पास अपने आप पहुंच जाएगी. अब अगर आपको भी कहीं कूड़ा या गंदगी नजर आए तो आप इसे साफ करवा सकते हैं.