जिन लोगों के हाथ नहीं होते, वोटिंग के दौरान उन्हें कहां लगाई जाती है स्याही?
चुनावों के दौरान जब कोई भी मतदान करता है. तो मतदान केंद्र पर मौजूद ऑफिसर मतदाता के हाथ में स्याही लगता है.
यह स्याही इस बात का प्रमाण होती है कि उस व्यक्ति ने अपना वोट दे दिया है. सामान्य तौर पर यह स्याही फोर फिंगर यानी तर्जनी उंगली में लगाई जाती है.
ब्रश के द्वारा तर्जनी उंगली पर नाखून के ऊपर के हिस्से से लेकर उंगली के ऊपरी हिस्से तक यह इंक लगाई जाती है. इस इंक को इलेक्टोरल इंक भी कहा जाता है.
लेकिन अक्सर लोगों के मन में है सवाल आता है कई लोग ऐसे भी होते हैं. जिनके हाथ नहीं होते लेकिन वह वोट डालते हैं तो ऐसे में उन्हें इलेक्टोरल इंक कहां लगाई जाती है.
तो बता दें जिन लोगों के हाथ नहीं होते उन लोगों के पैर में यह इलेक्टोरल इंक लगाई जाती है. ऐसी स्थिति में पैर के अंगूठे में इंक लगाई जाती है.
चुनाव आयोग द्वारा वोट डालने के बाद लिंक लगाना इसलिए शुरू किया गया था. ताकि मतदाताओं की पहचान हो सके कि किसने वोट डाल दिया किसने नहीं इससे फर्जी वोट रोकने में मदद मिलती है.