Lok Sabha Election 2024: चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के साथ 'काशी के कोतवाल' का अमित शाह ने लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें
गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने 24 अप्रैल को वाराणसी के महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.
इसके बाद उन्होंने कार्यालय पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया.
इस दौरान अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाने और पूरे मन से समर्पित होकर प्रधानमंत्री मोदी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए अपील भी की.
इससे पहले एयरपोर्ट से लेकर पूरे रास्ते तक अमित शाह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
अगले दिन सुबह अमित शाह ने वाराणसी के काशी कोतवाल मंदिर पहुंचकर विधि विधान से बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया.
रास्ते में मौजूद लोगों ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ अमित शाह का स्वागत भी किया.
वाराणसी में 1 जून को मतदान होगा और अमित शाह का यह वाराणसी दौरा पूर्वांचल की सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने इस दौरे और काशी कोतवाल के दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.