Delhi Voting: दिल्ली में वोटिंग के दिन डीटीसी बसों में होगा ये बड़ा बदलाव, जरूर पढ़ लें ये खबर
इसी क्रम में राजधानी दिल्ली में भी 25 मई को वोटिंग होने जा रही है, जिसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.
दिल्ली में वोटिंग के दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है, यानी दिल्ली में काम करने वाले सभी लोगों को इस दिन छुट्टी मिलेगी.
वोटिंग को लेकर दिल्ली में कुछ नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. जिसमें बसों की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है.
दिल्ली में वोटिंग के दिन बस सुबह 4 बजे से ही चलनी शुरू हो जाएगी. करीब 35 स्पेशल रूटों पर ये बसें चलाई जाएंगीं.
राजधानी दिल्ली और बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि बसों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा दी जाएगी. यानी बस स्टैंड पर ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा.
वोटिंग के दिन अक्सर मेट्रो की टाइमिंग में भी बदलाव होता है और वो जल्दी चलती है, हालांकि अब तक DMRC की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई है.