आधार में लिंक नहीं होगा मोबाइल नंबर, तो आएगी नहीं ओटीपी, जानें कैसे नंबर कर सकते हैं लिंक
स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ तक में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. आपको बता दें भारत की तकरीबन 90 फ़ीसदी जनसंख्या के पास आधार कार्ड मौजूद है.
आधार कार्ड के न होने से आपको बहुत सी सरकारी सुविधा नहीं मिल पाती तो आप बहुत सी अन्य जरूरी सुविधा भी हासिल नहीं कर पाते. आज के समय में बहुत सी चीजों के लिए आधार ऑथेंटिकेशन चाहिए होता है.
जैसे आपको सिम खरीदनी हो या फिर आपको किसी लोन के लिए आवेदन करना हो. यहां आप आधार नंबर में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेट कर सकते हैं. लेकिन कई लोगों के आधार कार्ड में उनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं होता.
अगर आपके आधार कार्ड में भी आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है. तो फिर आपको भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है .इसलिए बिना वक्त गंवाए जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लें.
आपको बता दें अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा. यहां आपको आधार अपडेट फॉर्म लेना होगा और उसमें जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपको बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना होगा और 50 रुपये की फीस चुकानी होगी.
आपको बता दें जब आप फॉर्म जमा कर देते हैं. तो उसके बात एक से दो हफ्ते यानी 7 से 14 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में अपडेट हो जाता है. इसके बाद आप ओटीपी सर्विसेज का लाभ ले सकेंगे.