माधुरी दीक्षित ने पति संग अटेंड की बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी, बर्थडे का जश्न हुआ दोगुना
हाल में माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने अपने बेटे अरीन का ग्रेजुएशन सेरेमनी सेलिब्रेट की..
डॉ. नेने ने इंस्टाग्राम पर सेरेमनी की तस्वीरें साझा कीं जिनमें उनके साथ माधुरी अरिन और बाकि परिवार के सदस्य नजर आ रहे हैं.
माधुरी सफेद और काले रंग की पैंट और काले रंग के धूप के चश्मे में स्टाइलिश दिख रही हैं.
डॉ. नेने ने पोस्ट पर अरिन और के लिए गर्व व्यक्त किया और उस दिन ही माधुरी के जन्मदिन पर साथ की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की.
अरिन के ग्रेजुएशन के दिन ही माधुरी 58 वर्ष की हुईं, जिससे यह नेने फैमिली के लिए एक बेहद स्पेशल मोमेंट बन गया.
फोटोज में नेने फैमिली एक साथ नजर आ रही है और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए डॉ. नेने ने एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा.
माधुरी अपने आने वाले प्रोजेक्ट नागेश कुकुनूर की डायरेक्टेड वेब सीरीज़ “मिसेज देशपांडे” है, जिसमें वो एक सीरियल किलर की भूमिका निभा रही हैं.