LPG Cylinder: गैस पर खाना बनाते हुए इन बातों का रखें खयाल, ज्यादा दिनों तक चलेगा सिलेंडर
अक्सर जब गैस सिलेंडर एक महीने भी नहीं चल पाता है तो लोग परेशान रहते हैं, लोगों को समझ नहीं आता है कि गैस इतनी जल्दी कैसे खत्म हो गया.
लोग खाना बनाते हुए कई बातों का खयाल नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से गैस बर्बाद होता है और सिलेंडर जल्दी खत्म हो जाता है.
अक्सर लोग गीले बर्तनों को गैस पर चढ़ा देते हैं, ऐसे में जब तक पानी सूख नहीं जाता तब तक गैस की खपत होती है और बर्तन जल्दी गर्म नहीं होता.
आमतौर पर लोग खाना बनाते हुए बर्तन पर ढक्कन नहीं लगाते हैं. बिना ढके हुए खाना पकाने से गैस ज्यादा लगती है.
फ्रिज से सीधे बर्तन को गैस पर चढ़ाना भी ठीक नहीं होता है, इससे गैस ज्यादा लगती है. दूध या किसी और चीज को गर्म होने में काफी वक्त लग जाता है.
गैस के बर्नर को भी लगातार साफ करते रहें, ऐसा करने से गैस ज्यादा बर्बाद नहीं होती है. इसके लिए आप गैस की आंच का कलर देख सकते हैं. कलर बदलने का मतलब कचरा फंसा हुआ है.