Easter 2024 : क्यों मनाया जाता है ईस्टर, जानें ईसाई धर्म में इस दिन का महत्व
एबीपी लाइव | 12 Mar 2024 02:41 PM (IST)
1
ईस्टर ईसाई धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. इसे गुड फ्राइडे के 3 दिन बाद मनाया जाता है. साल 2024 में ईस्टर 31 मार्च 2024, रविवार को मनाया जाएगा. ईस्टर हमेशा संडे के दिन पड़ता है. इसीलिए इसे ईस्टर संडे कहा जाता है.
2
गुड फ्राइडे और ईस्टर की तारीख हर साल एक नहीं रहती बदलती रहती है. हर साल वसंत विषुव के आधार पर ईस्टर की तारीख तय होती है.
3
साल 2024 में वसंत विषुव (Spring Equinox) 19 मार्च को पड़ेगा. उस तारीख के बाद पहली पूर्णिमा 25 मार्च को थी. अगले रविवार यानी 31 मार्च को ईस्टर 2024 मनाया जाएगा.
4
ईस्टर के दिन प्रभु यीशु पुनर्जीवित हो गए थे. इसीलिए इस दिन को ईसाई धर्म में इस पुनरुत्थान को ईस्टर के रूप में मनाया जाता है.
5
इस दिन लोग चर्च जाते हैं और प्रेयर करते हैं. इस दिन प्रभु यीशु के विचारों पर लोग चर्चा करते हैं और इस दिन को जश्न के रूप में मनाते हैं.