Long Weekend in 2023: घूमने के लिए पैसों का कर लें जुगाड़, जनवरी के बाद पूरे साल लॉन्ग वीकेंड की भरमार!
अगर आप पिछले साल कम छुट्टियों या किसी और कारण से कहीं घूमने का प्लान नहीं कर पाएं तो साल 2023 के दौरान ये सपना आपका पूरा हो सकता है. जनवरी से लेकर दिसंबर तक साल 2023 में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. कई लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं, जिसमें आप किसी खास और खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं. आइए जानते हैं कब—कब घूमने का प्लान कर सकते हैं और कितने दिनों की छुट्टियां मिलेंगी. (PC- Freepik.com)
जनवरी माह के दौरान आपको सिर्फ 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस की छुट्टी होगी. वहीं 28 और 29 जनवरी को शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलेगी. फरवरी के दौरान 5 फरवरी, रविवार को गुरु रविदास जयंती और 18 फरवरी, शनिवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी. (PC- Freepik.com)
मार्च 2023 के दौरान कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं है. 8 मार्च बुधवार के दिन होली की छुट्टी, 22 मार्च को बुधवार के दिन उगड़ी, 30 मार्च काके गुरुवार के दिल राम नवमी की छुट्टी रहने वाली है. अप्रैल की बात करें तो 4 अप्रैल को महाशिवरात्रि, 7 अप्रैल को गूड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती, 22 अप्रैल को इदुल फितर रहने वाला है. (PC- Freepik.com)
मई में शनिवार और रविवार छोड़कर सिर्फ दो छुट्टियां रहने वाली हैं. 1 मई को मई डे या लेबर डे और 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा रहने वाला है. 29 जून को बकरीद की छुट्टी पड़ने वाली है. जुलाई में भी छुट्टियों की कमी रहेगी. सिर्फ 29 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी रहने वाली है. (PC- Freepik.com)
साल 2023 के अगस्त माह के दौरान 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को पारसी न्यू ईयर और 31 अगस्त को रक्षाबंधन रहेगा. वहीं 7 सितंबर को जन्माष्टमी, 8 सितंबर को वर्किंडे, 9 सितंबर और 10 को शनिवार-रविवार, 19 को गणेश चतुर्थी और 28 सितंबर को ईद ए मिलद रहने वाला है. (PC- Freepik.com)
2 अक्टूबर में गांधी जयंती, 22 अक्टूबर को महा अष्टमी, 23 अक्टूबर को महा नवमी और 24 अक्टूबर को विजया दशमी रहने वाला है. 12 नवंबर को दिवाली, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा, लक्ष्मी पूजा, 14 नवंबर को दीपावली-विक्रम संवत नया साल और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती रहने वाली है. दिसंबर में सिर्फ क्रिसमस की छुट्टी रहने वाली है. (PC- Freepik.com)