Kanya Utthan Yojana: छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार रुपये, कन्या उत्थान योजना के लिए इस तारीख तक होंगे आवेदन
स्कूली छात्राओं के लिए भी देश के कई राज्यों में अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें बच्चियों को आर्थिक मदद दी जाती है.
बिहार सरकार की तरफ से भी ऐसी ही एक योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें स्कूली छात्राओं को आर्थिक मदद देने का काम किया जाता है.
इस योजना का नाम कन्या उत्थान योजना है, जिसमें आवेदन की आखिरी तारीख अब नजदीक आ चुकी है. योजना में 15 मई तक ही आवेदन किए जा सकते हैं.
इस योजना के तहत इंटर की परीक्षा में पास होने वालीं बिहार की तमाम छात्राओं को सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
इस योजना में मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली छत्राओं को 10 हजार रुपये दिए जाते हैं. साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को सेकेंड डिवीजन पर भी 8 हजार रुपये मिलते हैं.
आवेदन करने के लिए बिहार सरकार की वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा. यहां मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.