IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी कराएगा रामायण का दर्शन, सस्ते में होगी अयोध्या से लंका तक की सैर
आईआरसीटीसी ने ये टूर प्लान खासकर दिल्ली वालों के लिए डिजाइन किया है. श्रीलंका की इस यात्रा को आईआरसीटीसी ने रामायण यात्रा का नाम दिया है.
यह टूर 5 दिन और चार रातों को होगा. पहले दिन इस टूर पैकेज के तहत दिल्ली एयरपोर्ट से कोलंबो के लिए रवाना होंगे. इसके बाद यहां से नुवारा एलिया के लिए जाएंगे.
इस टूर पैकेज के तहत दूसरे दिन सीता अम्मन टेंपल, दिवुरमपोला, हाकागला गार्डन और गायत्री पीदम की सैर कर सकेंगे. यहां पर घूमने के लिए कई खूबसूरत और भी जगह हैं, जहां आप जा सकते हैं.
तीसरे दिन हनुमान मंदिर और कई धार्मिक स्थलों के अलावा अन्य टूरिस्ट स्थानों की सैर कर सकेंगे. चौथे दिन कोलंबो के लिए रवाना किया जाएगा. कोलंबो में पिनावाला हाथी अनाथालय की सैर और अन्य जगहों पर जा सकते हैं.
सभी जगहों पर घूमने के बाद आपको कोलंबो एयरपोर्ट लाया जाएगा. यहां पर आपको फ्लाइट पर बैठाकर दिल्ली भेजा जाएगा.
इस टूर पैकेज के तहत 58,500 रुपये का किराया भुगतान करना होगा. इस टूर पैकेज के तहत रुकने, खाने और ब्रेकफास्ट का इंतजाम किया जाएगा.