Photos: भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी का यह अंदाज देख आप भी हो जाएंगे फैन, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. भारत ने रानी की कप्तानी में टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया चौथे स्थान पर रही थी. रानी मैदान के बाहर भी चर्चित रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
रानी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. रानी इन तस्वीरों में रेड कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. खबर लिखने तक रानी के इस ट्वीट की रीच 5 हजार से ज्यादा हो चुकी थी. इसे करीब 300 लोगों ने लाइक किया है.
रानी रेड कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. उनके गले में गोल्ड की चेन नजर आ रही है. उन्होंने इसके साथ-साथ हाथ में स्मार्टवॉच पहन रखी है. रानी ने व्हाइट स्नीकर्स भी पहने हैं.
गौरतलब है कि इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रानी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. उनकी गैरमौजूदगी में सविता को कप्तानी सौंपी गई थी. सविता टीम इंडिया की गोलकीपर हैं.
बता दें कि रानी का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. वे 254 इंटरनेशनल मैचों में 120 गोल कर चुकी हैं. रानी एशियन गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं. इससे पहले 2014 में ब्रॉन्ज मेडल वाली टीम का भी हिस्सा थीं.