जुहू में Vicky-Katrina का है बेहद लग्जरी सी-फेसिंग अपार्टमेंट, घर के इंटीरियर से लेकर बालकनी तक हैं बेहद खूबसूरत, देखें इनसाइड तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का घर बेहद खूबसूरत है जहां वे अपनी वाइफ कैटरीना के साथ रहते हैं. उनका ये सी-फेसिंग मकान किसी सपनों के घर से कम नहीं है.
रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ से शादी के बाद विक्की कौशल जुहू में एक किराए के 4 BHK अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे जिसका एक महीने का किराया 8 लाख रुपए है. इसके साथ ही कपल ने 1.75 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी भी जमा करवाई है.
कैटरीना और विक्की ने वुडन फ्लोर और क्लासी फर्नीचर के साथ अपने घर के इंटीरियर को एलिगेंट लुक दिया है. दीवारों पर लगे अलग-अलग तरह के फोटो फ्रेस घर के इंटीरियर की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं.
विक्की और कैटरीना का घर क्योंकि समुद्र के किनारे है तो यहां की ग्रैंड बालकनी से बेहद मनमोहक सीन दिखाई देता है. विक्की अक्सर अपने घर की बालकनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हैं.
व्हाइट दीवारों के साथ ग्रे पर्दे और ब्राउन फर्नीचर विक्की और कैटरीना के घर को क्लासी लुक देते हैं. ब्रिक टेक्सचर उनकी घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
कैटरीना और विक्की जुहू में जहां रहते हैं वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का भी अपार्टमेंट हैं और इस तरह विक्की-कैटरीना और अनुष्का-विराट एक दूसरे के पड़ोसी हैं.