ट्रेन का कौन सा टिकट अपग्रेड करवा सकते हैं आप, जान लीजिए अपने काम की ये बात
रेलवे में यात्रियों के सफर करने के लिए ट्रेन एसी कोच, स्लीपर कोच और जनरल कोच होते हैं. इन कोचों मे टिकट की अलग-अलग कीमत होती है.
रेलवे में सफर करने के लिए बहुत से लोग रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं. रिजर्वेशन कोच में सफर काफी सहूलियत भरा होता है.
रेलवे में यात्रा करने को लेकर कुछ नियम भी बनाए गए होते हैं जो सभी को मालूम नहीं होते. इनमें से अक्सर कुछ नियम यात्रियों को काफी फायदेमंद साबित होते हैं.
इनमें एक नियम है टिकट अपग्रेड करवाने का जिसमें यात्रियों को बिना एक्स्ट्रा अमाउंट का टिकट अपग्रेड करने का मौका मिल जाता है.
बुकिंग के दौरान ही यात्रियों को टिकट अपग्रेडेशन का ऑप्शन मिल जाता है. ऑनलाइन और ऑफलाइन रिजर्वेशन दोनों ही तरीकों में आपको यह ऑप्शन मिल जाता है.
इस ऑटो अपग्रेडेशन में स्लीपर क्लास की टिकट फ़्री में थर्ड एसी में अपग्रेड हो जाती है.थर्ड एसी का टिकट लिया है, तो सेकंड एसी में और सेकंड एसी के टिकट को फ़र्स्ट एसी में अपग्रेड कर दिया जाता है.