Monsoon Trip: मानसून में ट्रिप पर जाने का है मन, तो इन बातों का खास ध्यान रखें
अगर आप बरसात के मौसम में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ट्रिप प्लान करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
अगर आप बरसात के मौसम में बाहर जा रहे हैं, तो अपने साथ वाटर प्रूफ जैकेट, रेनकोट,बारिश के जूते और छाता जरूर रखें.
ट्रैवल के पहले आप अपने बैग में बारिश के कपड़े, एक्स्ट्रा अंडरगारमेंट्स, मोजे, टॉवल, सनस्क्रीन, मॉइश्चराइजर जैसी सभी चीजें रख लें.
अगर ट्रिप पर आपके साथ बच्चे भी हैं, तो आप मेडिकल किट, एक्स्ट्रा कपड़े और बारिश से बचने के हर सामान बच्चों के लिए पहले से ही रख लें.
बरसात के मौसम में आप हर जगह का पानी न पिए और ना ही कुछ बाहर का खुला खाना खाए. आप पैक्ड आइटम या फिर पानी की बोतल खरीद सकते हैं.
ट्रिप पर आप सभी लोग एक दूसरे के साथ रहे, फोन को संभाल कर रखें और बरसात के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को बैग में रखने की कोशिश करें.