पहली बार डाल रहे हैं वोट तो इन बातों का रखें खयाल, नहीं होगी कोई परेशानी
चुनावों का दूसरा चरण आज यानी 26 अप्रैल को हो रहा है. जिसमें 89 निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग होनी है. इलेक्शन कमीशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में के लिए कुल 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं.
इनमें से कई मतदाता ऐसे हैं जो इस बार पहली दफा वोट डालने जाएंगे. पहली बार वोट डालना किसी भी मतदाता के लिए एक नया अनुभव होता है.
ऐसे में कुछ बातें होती हैं जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. चलिए आपको बताते हैं अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं तो क्या चीजें जरूरी हैं.
जब आप वोट डालने पोलिंग बूथ पर जा रहे हैं. तो पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है. क्योंकि अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होता है तो फिर आप वोट नहीं डाल पाएंगे.
अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, तो शायद आपको यह ना पता हो कि वोट डालने के लिए पहचान पत्र का होना जरूरी है.
अक्सर युवाओं में नई चीज को लेकर उत्साह देखा जाता है. और आप पोलिंग बूथ पर जाकर वोटिंग के दौरान कोई वीडियो या सेल्फी लेने लग गए तो फिर आपको मुश्किल हो सकती है. क्योंकि यह काम अवैध है.