क्या दुष्यंत सिंह रिकॉर्ड बनाएंगे? abp न्यूज़ के सवाल पर ऐसा था वसुंधरा राजे का रिएक्शन
बेटे दुष्यंत सिंह की जीत को लेकर एबीपी न्यूज़ की तरफ से किए गए सवाल पर वसुंधरा राजे कहा कि ''जनता तो कह रही है और मुझे भी विश्वास है.''
वसुंधरा राजे ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि इस बार जिस तरह की वोटिंग हम देख रहे हैं, उससे बीजेपी फिर से जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. अच्छा समर्थन है और उनकी ऐतिहासिक जीत होगी.'
राजे ने लोगों से वोटिंग की भी अपील की. उन्होंने कहा, ''पहले करें मतदान, फिर करें कन्यादान! आज 2 सावे हैं. एक कन्यादान का और दूसरा मतदान का. दोनो ही जरूरी हैं. इस लिए सुबह करो मतदान और शाम को कन्यादान. मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विकास, उन्नति और समृद्धि को चुनें. मतदान आपका कर्तव्य है और इस लोकतंत्र की ताक़त भी. याद रहे, आपका एक-एक वोट बहुत महत्त्वपूर्ण है!''
वसुंधरा ने वोटिंग के बाद कहा कि मैंने अपना कर्तव्य निभाया. अब आपकी बारी है! उन्होंने इसके साथ लिखा, ''#MeraJhalawar, #Vote4BJP''
दुष्यंत सिंह 2004 से लगातार झालावाड़-बारां सीट से जीत दर्ज कर रहे हैं. इस बार भी बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. बेटे की जीत के लिए वसुंधरा राजे लगातार झालावाड़ में डटीं रहीं.