अगर शहर में एक साथ रहते इंसान और खतरनाक जानवर तो क्या होता? AI ने बनाया नामुमकिन को मुमकिन
यानी इंसान शहरों में रहते हैं और शेर, बाघ जैसे जानवरों का घर जंगल होता है. इंसान और इन जानवरों का एक साथ रहना मुमकिन नहीं है.
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का जमाना है, जो ऐसी चीजों को मुमकिन बना देता है, जो होती नामुमकिन हैं.
एआई ने ऐसी ही कुछ तस्वीरें बनाई हैं, जिनमें जंगली जानवर और इंसान को साथ दिखाया गया है. ये एक कल्पना है कि जब जानवर और इंसान साथ रहें तो कैसे होगा.
एआई की बनाई गई ये तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं. क्योंकि इनमें इंसान और जानवर आराम से एक साथ नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में आप शेर को इंसानों के साथ बीयर पार्टी करते भी देख सकते हैं. इस दौरान वो आराम से सोफे पर पसरे हुए हैं.
एक दूसरी तस्वीर में बाघ आराम से कुर्सी पर बैठा है और एक इंसान के साथ बैठकर ठंडी बीयर के मजे ले रहा है.
एआई की इन तस्वीरों में आप खतरनाक जानवरों के साथ बच्ची को भी खेलते देख सकते हैं. भले ही ये खूबसूरत दुनिया कल्पना वाली है, लेकिन वाकई ये मन को शांत करने वाली है.